Home > राज्य > मध्यप्रदेश > उज्जैन > सचिन पायलट ने उज्जैन में की चुनावी सभा, भाजपा से पूछा- 400 सांसद क्यों चाहिए ?

सचिन पायलट ने उज्जैन में की चुनावी सभा, भाजपा से पूछा- 400 सांसद क्यों चाहिए ?

सचिन पायलट ने कहा 400 पार तो 1984 में राजीव गांधी के सांसद आए थे, कभी उन्होंने बोला कि विपक्ष खत्म कर दूंगा।

सचिन पायलट ने उज्जैन में की चुनावी सभा, भाजपा से पूछा- 400 सांसद क्यों चाहिए ?
X

उज्जैन। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रदेश में प्रचार अभियान तेज हो गया है। कांग्रेस और भाजपा दोनों के दिग्गज नेता राज्य का दौरा कर रहे है। इसी कडी में आज गुरुवार को राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधायक सचिन पायलट ने उज्जैन का दौरा किया। उन्होंने उज्जैन में कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी को जमकर हमला बोला।


उन्होंने कहा कि देश में बदलाव का माहौल है। वही वादे और आश्वासन से लोग ऊब गए हैं। पहले चरण के चुनाव के बाद भाजपा के नेताओं के भाषण में बौखलाहट और गुस्सा दिखाई दे रहा है।उन्होंने कहा कि 'म-म' शब्द का खेल करने का बहुत शौक है। ये बात करते हैं मुसलमान-हिंदू की, मंदिर-मस्जिद की, मंगलसूत्र की।'

भाजपा से पूछा - 400 सांसद क्यों चाहिए

पायलट ने कहा, 'सरकार बनाने के लिए 272 सांसद चाहिए होते हैं। भाजपा को 400 सांसद क्यों चाहिए? कहीं न कहीं इनके जेहन में ये बात है, जो खुद इनके नेता बोलते हैं और आज मजबूरन भाजपा के शीर्ष नेताओं को खुले मंच से खंडन करना पड़ रहा है कि हम संविधान से छेड़छाड़ नहीं करेंगे, हम आरक्षण से छेड़छाड़ नहीं करेंगे। आपको खंडन की नौबत ही क्यों पड़ी है? 400 पार तो 1984 में राजीव गांधी के सांसद आए थे, कभी उन्होंने बोला कि विपक्ष खत्म कर दूंगा।'

Updated : 25 April 2024 12:18 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top