Home > अर्थव्यवस्था > रिकॉर्ड मजबूती के बाद शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स इंट्रा-डे में 1,627 अंक लुढ़का

रिकॉर्ड मजबूती के बाद शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स इंट्रा-डे में 1,627 अंक लुढ़का

चौतरफा बिकवाली के कारण निवेशकों को 2.25 लाख करोड़ की लगी चपत

share market
X

शेयर बाजार में बढ़त 

मुंबई। चौतरफा बिकवाली और हेवीवेट शेयरों में मुनाफावसूली के कारण घरेलू शेयर बाजार आज बड़ी गिरावट का शिकार हो गया। आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड भी बनाया। लेकिन बाद में मंदड़िये पूरी तरह से बाजार पर हावी हो गए, जिसकी वजह से शेयर बाजार के दोनों सूचकांकों ने लाल निशान में गोता लगा दिया। आज के कारोबार में सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 1,627 अंक और निफ्टी 446 अंक लुढ़क गए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.98 प्रतिशत और निफ्टी 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में मेटल और फार्मास्यूटिकल इंडेक्स में मामूली खरीदारी होती नजर आई। दूसरी ओर ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स, टेलीकॉम, रियल्टी और पीएसयू बैंक जैसे तमाम सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.55 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार की कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब सवा दो लाख करोड़ रुपये की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 406.24 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 408.49 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.25 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में एनएसई में 2,223 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 747 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,476 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 5 शेयर बढ़त के साथ और 25 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान और 35 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 406.71 अंक उछल कर 75,017.82 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 484.07 अंक की मजबूती के साथ 75,095.18 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली के चक्कर में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक गिरता चला गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 2 बजे के करीब ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 1,627.45 अंक टूट कर 1,143.38 अंक की कमजोरी के साथ 73,467.73 अंक तक गिर गया। हालांकि आखिरी घंटे के कारोबार में खरीदारी का सपोर्ट मिलने की वजह से इस सूचकांक ने निचले स्तर से करीब 400 अंक की रिकवरी करके 732.96 अंक की गिरावट के साथ 73,878.15 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज ऑल टाइम हाई ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 118.15 अंक की तेजी के साथ 22,766.35 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण कुछ ही देर में इस सूचकांक ने 146.50 अंक की मजबूती के साथ 22,794.70 अंक के स्तर पर पहुंच कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड कायम किया। लेकिन इसके बाद बाजार में मंदड़ियों ने दबाव बना दिया, जिसकी वजह से ये सूचकांक अपनी सारी बढ़त गंवा कर लाल निशान में पहुंच गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 2 बजे के करीब ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 446.65 अंक का गोता लगा कर 300.15 अंक की कमजोरी के साथ 22,348.05 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी 1 घंटे के कारोबार में बाजार में खरीदारी होने की वजह से इस सूचकांक ने 125 अंक से अधिक की रिकवरी करके 172.35 अंक की गिरावट के साथ 22,475.85 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया 4.56 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.81 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.17 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 0.99 प्रतिशत और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 0.88 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर लार्सन एंड टूब्रो 2.77 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 2.45 प्रतिशत, नेस्ले 2.24 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.22 प्रतिशत और भारती एयरटेल 2.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।रिकॉर्ड मजबूती के बाद शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स इंट्रा-डे में 1,627 अंक लुढ़का

Updated : 3 May 2024 1:30 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top